करोड़पतियों के घर में होती हैं ये शुभ मूर्तियां, आप भी जानिए सुख-समृद्धि का राज़

कामधेनु गाय की मूर्ति हर मनोकामना पूरी करने वाली मानी जाती है. इसे घर में रखने से धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती.

पिरामिड घर से नकारात्मक ऊर्जा हटाकर सुख-शांति लाता है. धातु का पिरामिड सपनों को जल्दी पूरा करने में सहयोग करता है.

उल्लू मां लक्ष्मी का वाहन है. घर में रखने से धनलाभ होता है और आमदनी व प्रॉपर्टी बढ़ने के योग बनते हैं.

विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की मूर्ति घर में रखने से कार्यों में बाधा नहीं आती और तरक्की एवं सफलता बनी रहती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार देवी लक्ष्मी की मूर्ति को तिजोरी या कारोबार स्थल पर रखना बेहद शुभ माना जाता है. इससे धन में वृद्धि होती है.

हाथी को धन और शक्ति का प्रतीक मानकर घर में रखना चाहिए. इससे आमदनी बढ़ती है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

कछुआ भगवान विष्णु के अवतार का प्रतीक है. इसे घर या कारोबार में रखने से भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है और मां लक्ष्मी का वास होता है.

पौधे, फूल और सूर्य यंत्र घर में पॉज़िटिविटी का संचार करते हैं. इन्हें घर या कारोबार के बाहर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम हो जाता है.