पीठ दर्द से हैं परेशान तो बदलें बैठने का तरीका

गर्दन के ठीक नीचे और पीठ के ऊपर बनने वाले उभार को मेडिकल भाषा में काइफोसिस या बफ़ैलो हंप कहते हैं.

यह अक्सर गलत बैठने की आदतों से होता है.

शुरुआत में यह केवल हल्के उभार जैसा दिखता है, लेकिन समय के साथ दर्द, जकड़न और थकान बढ़ सकती है.

इसके अन्य कारणों में भारी बैग उठाना, हड्डियों की कमजोरी मोटापा, हार्मोनल समस्याएं, स्टेरॉयड का लंबे समय तक इस्तेमाल और उम्र बढ़ना शामिल हैं.

समय पर ध्यान न देने पर यह रीढ़ की बनावट को बिगाड़ सकता है और लंबे समय तक दर्द का कारण बन सकता है.

इससे बचने के लिए सीधा बैठें और सही पोश्चर बनाए रखें.

हर 30-40 मिनट में उठकर थोड़ा चलें या स्ट्रेचिंग करें.