क्रेडिट कार्ड से लेकर LPG तक…1 सितंबर से बदले ये नियम
हर महीने की पहली तारीख को कई बदलाव देखने को मिलते हैं, जो आम-जन की जेब पर असर डालते हैं.
आज 1 सितंबर से सिल्वर, क्रडिट कार्ड, इंडिया पोस्ट और एफडी से जुड़े कई नियमों में बदलाव हुए हैं.
चांदी की ज्वैलरी पर भी अब हॉलमार्क देखने को मिलेगा. खरीदारों के पास ऑप्शन होगा कि वे हॉलमार्क और बिना हॉलमार्क के साथ ले पाएं.
1 सितंबर से रडिस्टर्ड पोस्ट और स्पीड पोस्ट मर्ज हो जाएगी. इसके बाद रजिस्टर्ड पोस्ट भी स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजी जाएगी.
1 सितंबर 2025 से कुछ कार्डों पर (लाइफस्टाइल होम सेंटर कार्ड, SELECT और PRIME) डिजिटल गेमिंग और सरकारी ट्रांजैक्शन्स पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे.
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 51 रुपये की कमी आई है. इसके अलावा घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं है.
दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1580 की कीमत पर मिल रहा है. वहीं, घरेलू सिलेंडर 853 रुपये की कीमत पर मिल रहा है.