2026 में लॉन्च होंगी महिंद्रा की ये तीन दमदार SUV
महिंद्रा एंड महिंद्रा 2026 तक कई नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है.
इसमें फेसलिफ्ट, नेक्स्ट जनरेशन मॉडल, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियां शामिल होंगी.
महिंद्रा XEV 7e एक थ्री-रो इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी. यह XEV 9e पर बेस्ड होगी और नवंबर-दिसंबर 2025 में लॉन्च हो सकती है.
इसमें 59kWh और 79kWh बैटरी ऑप्शन मिलेंगे, जो 542 से 656 किमी तक की रेंज देंगे.
महिंद्रा XUV 3XO कंपनी की पहली हाइब्रिड एसयूवी होगी.
इसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन हाइब्रिड तकनीक के साथ मिलेगा.
इसके डिजाइन और केबिन में मामूली बदलाव होंगे, साथ ही हाइब्रिड बैज भी दिया जाएगा.