पितृपक्ष पर भूलकर भी घर में न रखें ये 5 चीजें, वरना हो सकता है बुरा!

हिन्दू धर्म में पितृपक्ष का बड़ा महत्व है. इस साल पितृपक्ष 7 सितंबर से शुरू होकर 21 सितंबर तक चलेगा.

मान्यता है कि इन दिनों में पूर्वज धरती पर आते हैं और अपने परिवारजनों के घर में वास करते हैं तथा उन्हें आशीर्वाद देते हैं.

श्राद्ध के दौरान घरों में स्वच्छता बनाए रखना चाहिए. नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने वाली वस्तुओं को घर से निकाल देना चाहिए.

पितृपक्ष पर घरों में बंद घड़ी नहीं रखनी चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार बंद घड़ी को दुर्भाग्य का प्रतीक माना जाता है.

पितृपक्ष में टूटे-फूटे बर्तन न रखें, वरना घर में दरिद्रता और परेशानियाँ बढ़ सकती हैं. इन दिनों में स्वच्छ और पूर्ण बर्तन रखने चाहिए.

पितृपक्ष पर खंडित मूर्तियों को घर से हटाना चाहिए. पूर्वजों की पूजा करते समय घर में मूर्तियों का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है.

कबाड़ घर में नकारात्मकता फैलाता है. पितृपक्ष से पहले घर को पूरी तरह साफ करें, जिससे पितर प्रसन्न होते हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

घर में सूखे पौधे रखना अशुभ माना जाता है. खासकर सूखी तुलसी दरिद्रता को आमंत्रित करती है और पितरों को अप्रसन्न कर सकती है.

घरों में जंग लगी लोहे या धातु की वस्तुएँ रखने से नकारात्मकता फैलती है. ये वस्तुएँ दुर्भाग्य और बीमारियों का कारण बन सकती हैं.