टीवी पर छाईं एमपी की 8 हसीनाएं, तीसरा नाम देख चौंक जाएंगे आप

ऐश्वर्या राज भाकुनी भोपाल की रहने वाली हैं और 'कसम तेरी प्यार की' जैसे टीवी शो में काम कर चुकी हैं. उनकी शिक्षा छत्तीसगढ़ से हुई.

भोपाल की अर्शी खान बिग बॉस 11 से चर्चा में आईं और अपनी बोल्ड पर्सनैलिटी के कारण खूब सुर्खियों में रहीं उनकी पढ़ाई लिखाई भोपाल से हुई.

कटनी जिले की सुम्बुल तौकीर खान 'इमली' शो से फेमस हुईं और बिग बॉस 16 में भी अपनी पहचान मजबूत की हैं. 

ईशा मालवीय को उड़ारियां में जैस्मीन संधू की भूमिका के लिए जाना जाता है. उन्होंने बिग बॉस-17 में भाग लिया था. ईशा की परवरिश होशंगाबाद में हुई है.

मध्य प्रदेश के दमोह की रहने वाली चाहत पांडे 'हमारी बहू सिल्क' और कई टीवी शो में अभिनय कर छोटे पर्दे से जानी-मानी स्टार बनीं.

भोपाल की सौम्या टंडन ने भी 'भाभी जी घर पर हैं' में अनीता भाभी का रोल निभाकर टीवी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई हैं. उनकी स्कूल कि पढ़ाई उज्जैन से  हुई है.

इंदौर की रहने वाली शुभांगी अत्रे 'भाभी जी घर पर हैं' , दो हंसों का जोड़ा और कई सीरियल में भी काम कर चुकी हैं.

दिव्यांका त्रिपाठी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.  भोपाल की दिव्यांका की 'ये है मोहब्बतें' से घर-घर में पहचान बनी.