JioHotstar में आएगा नया फीचर, वॉयस असिस्टेंट की मदद से कर पाएंगे कॉन्टेंट सर्च
रिलायंस ने अपनी AGM में JioHotstar प्लेटफॉर्म के लिए चार नए AI फीचर्स की घोषणा की.
इसमें वॉयस असिस्टेंट "Riya" को शामिल किया गया है, जो कंटेंट सर्च को आसान बनाएगा.
Riya यूजर्स की बोलने और सोचने की शैली के अनुसार नैचुरल लैंग्वेज इनपुट को समझती है.
ऐप में "वॉयस प्रिंट" नाम से रियल टाइम वॉयस क्लोनिंग सर्विस भी दी जाएगी.
इस फीचर से कंटेंट को लोकल भाषाओं में ओरिजनल जैसे डब करके देखा जा सकेगा.
लिप-सिंक और AI वॉयस क्लोनिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करके डबिंग और असली जैसी आवाज बनाई जाएगी.
नया "JioLenZ" फीचर अलग-अलग व्यूइंग एंगल से कंटेंट देखने की सुविधा देगा.