बारिश के मौसम में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

भारत में कई ऐसी डेस्टिनेशंस हैं जो मॉनसून में और भी खूबसूरत हो जाती हैं.

मुन्‍नार की चाय बागान और झरने बारिश में विशेष आकर्षण बढ़ाते हैं.

लोनावला वीकेंड ट्रिप के लिए मशहूर है, जहां बारिश में घाटियाँ और वॉटरफॉल मनमोहक लगते हैं.

माउंट आबू राजस्थान में स्थित हिल स्टेशन है, जहां नक्की झील और गुरु शिखर मॉनसून में खास दिखते हैं.

कूर्ग को "भारत का स्कॉटलैंड" कहा जाता है और यहां कॉफी प्लांटेशन व झरने बारिश में शानदार दिखते हैं.

शिलॉन्ग में एलीफेंट फॉल्स और उमियम लेक मॉनसून के दौरान बेहद सुंदर नजर आते हैं.

मसूरी "क्वीन ऑफ हिल्स" है, जहां केम्प्टी फॉल और गन हिल मॉनसून में बेहद आकर्षक हो जाते हैं.

वायनाड के जंगल और ट्रैकिंग ट्रेल्स बारिश में और भी रोमांचक अनुभव देते हैं.

इन जगहों पर मॉनसून ट्रिप हरियाली, झरनों और बादलों की वजह से खास और सुरक्षित बन जाती है.