ISRO कर रहा है दूसरे Mars Mission की तैयारी! जानें क्या है प्लान

इसरो अपने दूसरे मंगल मिशन की तैयारी कर रहा है.

इसरो मंगल ग्रह पर एक रोटोकॉप्टर भेजने की योजना बना रहा है.  

फ़िलहाल इस का नाम मार्बल  रखा गया है. 

यह मंगल के क्लाइमेट पैटर्न और बायोस्फियर के बारे में डेटा पृथ्वी  पर भेजेगा. 

इस में टेम्प्रेचर, प्रेशर, विंड स्पीड, इलेक्ट्रिकल फील्ड और धूल को  जानने की टेक्नोलॉजी होगी. 

मंगल के रहस्यों को सुलझाने के लिए डेटा प्रदान करेगा. 

इस डेटा का इस्तमाल करके इसरो भविस्य में होनी वाली घटनाओं का अनुमान लगा पाएगा.