हार के बाद पाक फैंस की अजीब मांग

 एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को बेहद आसान अंदाज़ में सात विकेट से हराया, जिससे पाकिस्तानी फैंस सोशल मीडिया पर निराशा जताने लगे.

हार से परेशान एक पाकिस्तानी फैन का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने भारत से गुहार लगाई कि वे अगले मैच का बायकॉट कर दें.

फैन ने कहा कि अगर इंडिया अगला मैच छोड़ दे तो पाकिस्तान को सीधे दो पॉइंट मिल जाएंगे और टीम फाइनल खेलने का मौका पा जाएगी.

भारत ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 128 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 15.5 ओवर में हासिल कर लिया, जिससे मैच एकतरफा साबित हुआ.

भारत की जीत में स्पिनर कुलदीप यादव ने 3 विकेट और ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 2 विकेट झटककर अहम योगदान दिया.

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए और टीम को आराम से लक्ष्य तक पहुंचाया, जिससे भारत की जीत सुनिश्चित हुई.

वायरल वीडियो में भारतीय फैन ने पाक फैन को याद दिलाया कि फाइनल में भी तो पाकिस्तान का सामना भारत से होना तय है.

इस पर पाकिस्तानी फैन बोला कि "पहले फाइनल में पहुंचने की खुशी मना लेने दो, बाद में इंडिया से मुकाबला कर लेंगे."

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैल रहा है, जिसमें पाक फैन की खीझ और बेबसी साफ झलक रही है.