भारत में यहां मिलता है सबसे सस्ता दूध, जानिए 1 लीटर की कीमत
22 सितंबर को लागू किए जाने वाले GST दरों में दूध टैक्स फ्री होने वाला है, जिससे पूरे देश में दूध सस्ता हो जाएगा.
भारत को बड़े डेयरी प्रोडक्ट निर्माता Mother Dairy ने अपने उत्पादों के दामों में कटौती करने का ऐलान किया है.
क्या आप जानते हैं? भारत में सबसे सस्ता और महंगा दूध कहां मिलता है और उसकी प्रति लीटर की कीमत
कितनी है?
भारत में सबसे सस्ता दूध कर्नाटक के मिलता है. यहां टोंड मिल्क मात्र 46 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिलता है.
यहां नंदिनी कोऑपरेटिव सोसाइटी मौजूद है. जिससे स्थानीय किसानों को फायदा होता है और दूध सस्ता मिलता है
कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) की तरफ से ये दूध बेचा जाता है और इसकी कीमत तय की जाती हैं.
वहीं भारत में सबसे महंगा दूध त्रिपुरा में मिलता है. यहां एक लीटर दूध की कीमत 75 रुपये प्रति लीटर है.