OTT पर इस हफ्ते रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

इस हफ्ते ओटीटी पर कोर्टरूम ड्रामा, हॉरर, रोमांस, पॉलिटिकल थ्रिलर औक सुपरनैचुरल थीम वाले शो रिलीड होने जा रहे हैं.

नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू द बैड्स ऑफ बॉलीवुड रिलीज होने जा रही है.

काजोल स्टारर द ट्रायल 2 19 सितंबर को जियोहॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. इसमे वे वकील नोयोनिका के किरदार में फिर लौटेंगी.

नेटफ्लिक्स पर 17 सितंबर को नेक्स्ट जेन शेफ रिलीज होने जा रही है. इसमें अमेरिका के टॉप युवा शेफ्स की कुकिंग प्रतियोगिता दिखाई जाएगी.

ब्लैक रैबिट, जो न्यूयॉर्क में दो भाइयों की क्राइम-थ्रिलर कहानी पर आधारित है. यह 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.

19 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर हॉन्टेड होटल रिलीज होगी, जो एक एनिमेटेड सीरीज है. इसमें मां और बच्चों का भूतिया होटल में संघर्ष दिखाया जाएगा.

नेटफ्लिक्स पर 19 सितम्बर को रोमांटिक कॉमेडी शी सेड मेबी रिलीज होने जा रही है. इसकी कहानी जर्मनी और तुर्की की पृष्ठभूमि पर आधारित है.