एस्ट्रोनॉमर्स को मिले यूरेनस और नेप्च्यून के आसपास तीन नए चांद

एस्ट्रोनॉमर्स ने सोलर सिस्टम में तीन नए चाँद खोजे हैं. 

तीन में से दो चाँद नेप्च्यून और एक चाँद यूरेनस के चक्कर लगा रहा है.

इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन ने 23 फ़रबरी को इसकी घोषणा की है.  

हवाई और चिली में स्थित टेलिस्कोपों के मदद से नए चंद्रमाओं को  देखा गया है. 

नेप्च्यून के चंद्रमाओं की संख्या 16 और  यूरेनस के चंद्रमाओं संख्या 27  हो गई है. 

नए चाँद हमेशा से इन प्लैनेट्स के साथ नहीं थे, ये बाद में जुड़ गए हैं.  

तीनों नए चंद्रमाओं का ऑर्बिट ओवल आकर का है.