नए जीएसटी रेट के बाद इतनी सस्ती हो गई Maruti Dzire
GST 2.0 लागू होने के बाद Maruti Suzuki Dzire पर टैक्स घटकर 18% रह गया है.
इस बदलाव से ग्राहकों को 87,000 रुपये तक की बचत होगी.
डिजायर को प्रीमियम लुक के साथ बड़ा ग्रिल, LED DRLs, LED टेल लैंप और 15-इंच अलॉय व्हील्स मिलते हैं.
इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स हैं.
यह भारत की पहली सब-कॉम्पैक्ट सेडान है जिसमें सनरूफ दिया गया है.
सेफ्टी में इसे ग्लोबल NCAP से 5-स्टार रेटिंग मिली है और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स हैं.
माइलेज की बात करें तो मैनुअल 24.79 kmpl, ऑटोमैटिक 25.71 kmpl और CNG वर्जन 30 km/kg तक देता है.