दिवाली पर इन रंगोलियों से सजाएं  अपना घर 

फूलों की पंखुड़ियों से बनी रंगोली घर में खुशबू और ताजगी भर देती है.

गुलाब, गेंदा और कमल के फूलों से बनी रंगोली बेहद मनमोहक लगती है.

दीयों को रंगोली में शामिल करने से इसकी सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है.

पारंपरिक रंगोली के बजाय पेपर कटिंग रंगोली आधुनिक और साफ-सुथरी लगती है.

रंगीन कागजों से बनी यह रंगोली बच्चों के साथ बनाने में मजेदार रहती है.

3D रंगोली अपने उभरे हुए डिजाइन के कारण सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करती है.

3D रंगोली अपने उभरे हुए डिजाइन के कारण सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करती है.