नवंबर महीने में देश के इन 6 टाइगर रिजर्व घूमने का बनाएं प्लान
नवंबर महीने में जंगल सफारी का मौसम शुरू हो चुका है और देश के मशहूर टाइगर रिजर्व इस समय खास रूप से खूबसूरत नजर आते हैं.
बारिश के बाद जंगल सूख जाते हैं. आसमान साफ होता है और मौसम ठंडा होने लगता है, जिससे वाइल्डलाइफ देखना आसान हो जाता है.
रणथंभौर टाइगर रिजर्व में इस समय जंगल करीब‑करीब खुल रहे हैं और टाइगर दिखने की संभावना बढ़ जाती है.
मध्य प्रदेश का कान्हा टाइगर रिजर्व भी नवंबर में अपनी हरियाली और शांति के लिए जाना जाता है. टाइगर और बारहसिंगा दोनों यहां मिलते हैं.
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अपनी टाइगर डेंसिटी के कारण सफारी प्रेमियों की पहली पसंद है. यहां नवंबर की ठंडी सुबह बेहतरीन एक्सपीरियंस देती है.
महाराष्ट्र का ताड़ोबा‑अंधारी टाइगर रिजर्व भी भीड़ से दूर और शांत सफारी के लिए उपयुक्त विकल्प है. इस फेमस रिजर्व में अक्टूबर से सीजन शुरू होता है और नवंबर तक जंगल सूख जाते हैं.
पेंच टाइगर रिजर्व भी नवंबर में ‘द जंगल बुक’ के प्रशंसकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. यहां के मौसम और दृश्य दोनों शानदार रहते हैं.
वहीं उत्तर भारत का प्रमुख रिजर्व जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क इस समय अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और वाइल्डलाइफ एक्टिविटी के कारण बेहतरीन सफारी अनुभव देता है.