छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा में है राष्‍ट्रपति भवन की झलक

पीएम ने 25 वें स्थापना दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया. नए विधानसभा में राष्ट्रपति भवन की झलक है.

नया रायपुर के सेक्टर-19 में स्थित विधानसभा भवन करीब 273.11 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है. इसमें राष्ट्रपति भवन की झलक भी है.

20.78 हेक्टेयर में फैला ये भवन पूरी तरह इको-फ्रेंडली और अत्याधुनिक है. इतना ही नहीं ये पूरी तरह सोलर पावर्ड है.

भवन के बाहर पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति स्थापित की गई है. विधानसभा में महलों जैसे गुम्बद दिखाई देती है.

छत्तीसगढ़ में अभी कुल 90 विधायक हैं लेकिन भविष्य को ध्यान में रखते हुए नए भवन में 120 विधायकों की बैठक व्यवस्था की गई है.

भवन के कॉरिडोर को बस्तर और सरगुजा आर्ट से डेकोरेट किया गया है. वहीं भवन में विधानसभा सचिवालय और 3 मीटिंग हाल हैं.

इतना ही नहीं इसमें कैंटीन, सेंट्रल हॉल, दर्शक दीर्घा, मीडिया लाउंज, सभागृह, आर्ट गैलरी, जैसी मूलभूत आधुनिक सुविधाएं मौजूद है.