जेमिमा रोड्रिग्स के पास है करोड़ों की संपत्ति, जानिए नेटवर्थ

जेमिमा ने 2025 के महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाया.

जेमिमा रोड्रिग्स का जन्म 5 सितंबर 2000 को मुंबई में हुआ.

जेमिमा दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करती हैं और ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी भी करती हैं. 

जेमिमा एक मैंगलोरियन क्रिश्चियन परिवार से आती हैं. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, जेमिमा रोड्रिग्स का नेटवर्थ लगभग 5 करोड़ से  15 करोड़ के बीच है.

इसके अलावा भारतीय टीम की तरफ से खेलने के लिए उन्हें प्रत्येक मैच की फीस अलग से मिलती है.  

Women’s Premier League (WPL) में वे 2.20 करोड़ रुपये की राशि में खरीदी गई थीं.  

ब्रांड एंडोर्समेंट, मैच फीस और केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट उनके आय के प्रमुख स्रोत हैं.

रॉड्रिगेज के प्रमुख एंडोर्समेंट में बूस्ट, सीएट और नाइके जैसे नाम शामिल हैं. जिनसे उन्हें सालाना आय प्राप्त होती है.