रायपुर एयर शो में सूर्यकिरण टीम का शौर्य प्रदर्शन, आसमान में बिखेरा तिरंगा
राज्योत्सव के मौके पर वायु सेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम ने नवा रायपुर स्थित सेंध लेक पर एयर शो किया.
इस शो में टीम के 9 हॉक एमके-132 फाइटर जेट और 3 हेलीकॉप्टर शामिल हुए. जिन्होंने आसमान में विभिन्न प्रकार के करतब दिखाए.
वायु सेना के सभी 9 फाइटर जेट्स ने एक साथ मिलकर आसमान में ‘बॉम्ब बर्स्ट’ ‘हार्ट इन द स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसे फॉर्मेशन पेश किए.
शो के दौरान पूरा आसमान वायु सेना की वीरता और शौर्यगाथा से गूंज उठा. सूर्यकिरण टीम ने हवा में तिरंगा की छटा बिखेर दी.
इतना ही नहीं शो के दौरान दो फाइटर जेट्स ने मिलकर आसमान में दिल बनाया. जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
सूर्यकिरण टीम को ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी लीड कर रहे थे. जिसमें छत्तीसगढ़ के स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल भी शामिल थे.
वहीं फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू उड़ते विमानों और जमीन पर मौजूद दर्शकों के बीच सेतु बनीं है. वे कमेंट्री की जिम्मेदारी संभाल रही थी.