साल 2000 में मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ एक नया राज्य बना था. छत्तीसगढ़ राज्य आज 33 जिलों में बंटा हुआ है.
राज्य निर्माण के समय यह सिर्फ कुछ गिने-चुने जिलों तक ही सीमित था. समय के साथ इसमें जिलों की संख्या बढ़ती चली गई.
लेकिन, क्या आप जानते हैंं कि छत्तीसगढ़ के सबसे पुराने जिले कौन से हैं. आइए आपको इनके बारें में बताते हैं.
छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर जिले प्रदेश के सबसे पुराने जिले हैं. इनका गठन साल 1861 में हुआ था.
क्षेत्रफल की बात करें तो रायपुर करीब 2,891.98 वर्ग किमी और बिलासपुर करीब 3,508.48 वर्ग किमी में फैला हुआ है.
इन दोनों ही जिलों को छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक इतिहास की नींव माना जाता है. एमपी से अलग होने के बाद ये छत्तीसगढ़ के पहले जिले थे.
बस्तर, छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जिला है. घने जंगल, पहाड़ और जनजातीय संस्कृति के लिए मशहूर बस्तर 6,596.90 वर्ग किमी में फैला हुआ है.
वहीं प्रदेश का सबसे छोटा जिला गौरेला-पेंड्रा-मारवाही है. 2020 में बना ये जिला करीब 2,307.39 वर्ग किमी में फैला हुआ है.