सर्दियों में सूखे और फटे होंठ की समस्या बेहद आम है. 

ऐसे में कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर आप आसानी से अपने होंठ मुलायम कर सकते हैं. 

रात को सोने से पहले होंठ पर हल्की परत में शहद लगाने से होंठ नम रहते हैं और फटते नहीं. 

दिन में दो-तीन बार होंठ पर नारियल तेल लगाने से होंठों के रूखेपन को दूर करने में मदद मिलती है. 

होंठ को कोमल बनाने के लिए आप रात में सोने से पहले मलाई भी लगा सकती हैं.

गुलाब जल और ग्लिसरीन को मिलाकर होंठ पर लगाने से भी राहत मिलेगी. 

रोजाना नहाने से पहले और रात को सोने से पहले हल्के हाथों से होंठ पर घी की मालिश करने से होंठ फटने की समस्या से राहत मिलेगी.

खीरा का रस होंठ पर लगाने से भी रूखापन दूर होता है.

बॉडी को हाइड्रेट रखें. दिन भर में कम से कम 7-8 गिलास पानी पिएं.

आप लिप बाम लगा सकती हैं.