इस प्राइवेसी ऐप से बातचीत कर रहे थे दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी!
दिल्ली लाल किले ब्लास्ट जांच में आरोपियों के सेशन मैसेंजर ऐप के इस्तेमाल की बात सामने आई है.
सेशन ऐप एक एंड-टु-एंड एन्क्रिप्टेड और प्राइवेसी-केंद्रित मैसेंजर है.
यह एक डिसेंट्रलाइज़्ड ऐप है और कंपनी दावा करती है कि यह यूजर का प्राइवेट डेटा इकट्ठा नहीं करती.
ऐप में 'सेफ पाथ्स' का उपयोग किया जाता है जिससे चैटिंग हैकर्स और थर्ड-पार्टी से सुरक्षित रहती है.
सेशन पर अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता नहीं होती और यह मेटाडेटा स्टोर नहीं करता.
वेब ट्रैफिक को कई सर्वरों से रूट करके ऐप यूजर्स का IP और लोकेशन छिपाता है.
कंपनी का कहना है कि केवल
चैट में शमिल दो लोग ही
संदेश पढ़ सकते हैं.