ये है छत्तीसगढ़ का 'मिनी अमेजन', सर्दियों में लग जाती है पर्यटकों की भारी भीड़
अगर आप भी इस सर्दियों की छुट्टी में कहीं घूमने जानें का प्लान कर रहें है, तो छत्तीसगढ़ का जांजगीर-चांपा परफेक्ट जगह है.
जांजगीर-चांपा के शिवरीनारायण मंदिर को 'छत्तीसगढ़ का जगन्नाथपुरी' कहा जाता है. यहां भगवान नारायण का बहुत ही प्राचीन मंदिर है.
शिवरीनारायण मंदिर से 1 किमी दूर महानदी, शिवनाथ नदी और जोक नदी का त्रिवेणी संगम है, जहां महानदी घाट पर बोटिंग भी होती है.
छत्तीसगढ़ के 'छोटा अमेजन' प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए बेहद खास जगह है. यहां नाव के सहारे नदी के टापू तक जाया जाता है.
शिवरीनारायण मंदिर के पास ही एक अनोखा वृक्ष है. इस पेड़ के सभी पत्ते दोने के आकार में हैं. इसे 'कृष्ण वट' कहा जाता है.
जांजगीर-चांपा के खरौद नगर में ऐतिहासिक शिव मंदिर है. लक्ष्मणेश्वर महादेव नाम से मशहूर ये मंदिर बेहद अद्भुत है.
लक्ष्मणेश्वर मंदिर को 'छत्तीसगढ़ की काशी' कहा जाता है. खास बात ये है कि यहां कि शिवलिंग में सवा लाख छिद्र है.