पीएम मोदी ने तमिलनाडु में भारत के दूसरे स्पेसपोर्ट की नीव रखी

प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से देश के दूसरे स्पेसपोर्ट की आधारशिला रख दी है. 

भारत जल्द ही उन खास देशों की सूचि में शामिल हो जाएगा जिनके पास दो या दो से ज्यादा स्पेसपोर्ट हैं. 

अब तक अमेरिका, रूस, चीन और जापान के पास दो या दो से  ज्यादा स्पेस पोर्ट हैं. 

इंडिया के पास अभी सतीश धवन  स्पेस सेंटर, श्रीहरिकोटा एक ही  स्पेसपोर्ट है. 

चंद्रयान, मंगलयान और आदित्य-एल 1 जैसे आइकोनिक मिशन हरिकोटा से ही लांच हुए हैं. 

भारत जल्द ही तमिलनाडु में अपना दूसरा स्पेसपोर्ट बनाने जा रहा है. 

श्रीहरिकोटा से कुलासेकरपत्तिनम की दूरी लगभग 700 किलोमीटर है.