E-PAN: घर बैठे मिनटों में बनाएं, जानिए आसान तरीका!

 E-PAN बनवाने का तरीका आसान और फास्ट है.

इसके लिए आपको घर से ही आवेदन करने की सुविधा है.

E-PAN आपके ईमेल पर भेजा जाता है और कोई भी विशेष शुल्क  नहीं लगता है.  

आवेदन के लिए आधार नंबर की जरूरत होती है.

फिजिकल पैन कार्ड की कॉपी नहीं  दी जाती है.

एक यूजर को सिर्फ एक ही बार E-PAN जारी किया जाता है.

आवेदन करने के लिए आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक साइट  पर जाना होगा.