इन प्रदेशों में टेट्रा पैक में मिलती है शराब

सुप्रीम कोर्ट ने शराब को जूस जैसे दिखने वाले टेट्रा पैक में बेचने पर गंभीर चिंता व्यक्त की है.

 ऐसे पैकेट आसानी से बच्चों की पहुँच में आ सकते हैं और इन्हें स्कूल बैग में छिपाकर ले जाना बहुत आसान है.

टेट्रा पैक शराब का अर्थ है बोतल की जगह जूस या दूध के कार्टन जैसे पेपर-कार्टन पैकेट में बेची जाने वाली शराब.

यह कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, तेलंगाना, राजस्थान और उत्तर प्रदेश  में बेची जाती है.

बाहर से यह बिल्कुल जूस या ड्रिंक पैकेट जैसी दिखती है, जिससे बच्चों या किशोरों के लिए इसे पहचानना मुश्किल होता है.

टेट्रा पैक पर स्विच करने से प्रति यूनिट लागत 10 से 15 रुपये तक कम हो सकती है, जिससे यह सस्ती हो जाती है.

ये आमतौर पर 60 मिली, 90 मिली और 180 मिली के छोटे साइज़ में बेचे जाते हैं.