इस हफ्ते लॉन्च होंगी Tata और Mahindra की ये दमदार गाड़ियां
नवंबर के आखिरी हफ्ते में Tata और Mahindra दो नई SUVs लॉन्च करने जा रही हैं – Sierra (25 नवंबर) और XEV 9S (27 नवंबर).
Tata Sierra आइकॉनिक डिजाइन को मॉडर्न टच के साथ मिड-साइज SUV सेगमेंट में वापसी कर रही है.
इसकी कीमत लगभग 12–22 लाख रुपये के बीच रहने का अनुमान है.
नई Sierra में थ्री-क्वार्टर ग्लास, पैनोरमिक रूफ और फुल-LED लाइटिंग जैसे प्रीमियम एक्सटीरियर फीचर्स मिलेंगे.
Mahindra XEV 9S कंपनी की नई प्रीमियम इलेक्ट्रिक 7-सीटर SUV होगी.
इसमें XEV 9e जैसा ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप और हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम मिलेगा.
XEV 9S में 59kWh और 79kWh बैटरी विकल्पों के साथ 600+ किमी की अनुमानित रेंज हो सकती है.
इसकी कीमत XEV 9e से ज्यादा रहेगी, जिससे यह Mahindra की सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक SUV बनेगी.