फरवरी के महीने में क्यों जोड़ा गया 29वां दिन, Leap Day की ये है कहानी 

इस साल फरवरी के महीने में 29 दिन हैं. 

चार साल में सिर्फ एक बार Leap Day होता है, जहां फरवरी में 29 तारीख जोड़ी जाती है. 

दरअसल पृथ्वी को सूर्य के चक्कर लगाने में 365 दिन, 5घंटे, 24 मिनट और 46 सेकंड लगते है. 

लेकिन Gregorian Calendar के हिसाब से 365 दिन लगने थे, इसलिए 29वां दिन जोड़ा जाता है. 

सोलर ईयर और कैलेंडर ईयर के दिनों के अंतर को कम करने के लिए 4 सालों तक हर साल 6 घंटे जुड़ते हैं. 

लीप ईयर में एक दिन ज्यादा जुड़ जाता है, जिसमें 365 से 366 दिन हो जाते हैं.