फट सकता है आपका स्मार्टफोन, ना करें ये गलती

कई मामलों में फोन की बैटरी में आग लगने या धमाका होने की घटनाएं सामने आती रहती हैं.

कुछ हादसों में यूजर के घायल होने  या जान जाने तक की घटनाएं  भी दर्ज हुई हैं.

फोन को डायरेक्ट सनलाइट या अधिक तापमान वाली जगह पर रखना खतरनाक हो सकता है.

ज्यादा तापमान बैटरी की केमिकल रिएक्शन बिगाड़कर ब्लास्ट का खतरा बढ़ा सकता है.

चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करने से फोन ओवरहीट होने लगता है.

गेमिंग, कॉलिंग या वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ चार्जिंग बैटरी और प्रोसेसर पर अतिरिक्त लोड डालती है.

खराब क्वालिटी के चार्जर या केबल इस्तेमाल करने से ओवरचार्जिंग और ओवरहीटिंग का खतरा बढ़ जाता है.