भारत में आकर क्या खाएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन?

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4–5 दिसंबर को 23वें इंडिया–रूस समिट में शामिल होने भारत आ रहे हैं.

ऐसी हाई–प्रोफाइल विज़िट में उनके लिए सुरक्षा और डाइट को ध्यान में रखकर खास मेन्यू तैयार किया जाता है.

पुतिन का खाना अलग से पकाया जाता है और हर डिश कई स्तरों पर टेस्ट की जाती है.

इस बार वह पीएम मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में निजी डिनर करेंगे, जिसमें भारतीय और रूसी स्वाद का मिश्रण होगा.

2014 की भारत यात्रा में पुतिन का स्वागत कश्मीरी जायकों से किया गया था.

पुतिन की रोजमर्रा की डाइट बेहद साधारण है—दलिया, कॉटेज चीज़, अंडे, ताजा जूस और हल्का भोजन.

वे मछली, लैम्ब, सलाद और केफिर पसंद करते हैं, जबकि मिठाई बहुत कम खाते हैं.