शराब के ग्लास से दो बूंद क्यों छिड़कते हैं लोग?

शराब पीने से पहले जमीन पर कुछ बूंदें टपकाने की परंपरा को लोग आम आदत मानते हैं.

भारत में यह प्रथा अदृश्य शक्तियों को पहला हिस्सा अर्पित करने की मान्यता से जुड़ी है.

माना जाता है कि यह समर्पण सुरक्षा और शुभकामना का संकेत होता है.

इसे भैरवनाथ की पूजा से भी जोड़ा जाता है, जो नकारात्मक ऊर्जा से रक्षा करने वाले माने जाते हैं.

समय के साथ धार्मिक मान्यताएं सामाजिक आदत में बदल गईं.

यह प्रथा केवल भारत तक सीमित नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों में भी मौजूद है.

यूरोप और रोम-ग्रीक सभ्यताओं में इसे ‘लाइबेशन’ कहा जाता था.

वहां देवताओं और मृतकों की स्मृति में शराब की पहली बूंदें अर्पित की जाती थीं.