ये हैं 2025 में लॉन्च हुए सबसे महंगे फोन

हाल के समय में भारत में महंगे और प्रीमियम स्मार्टफोन्स की मांग तेजी से बढ़ी है.

यूजर्स अब एडवांस्ड फीचर और बेहतर हार्डवेयर के लिए अधिक कीमत देने को तैयार हैं.

बाजार में इस साल कई ऐसे फोन आए जिनकी कीमत 1 लाख रुपये  से अधिक है.

Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत 1,29,999 रुपये है.

इसमें 6.9 इंच QHD+ डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite और 200MP क्वाड कैमरा मिलता है.

Xiaomi 15 Ultra में 6.73 इंच LTPO AMOLED स्क्रीन, Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 5410mAh बैटरी दी गई है.

इसका क्वाड कैमरा सेटअप 50MP + 50MP + 50MP + 200MP है और कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई.

Google Pixel 10 Pro XL में 6.8 इंच OLED डिस्प्ले, Tensor G5 चिपसेट और 5200mAh बैटरी मिलती है.

इसमें 50MP + 48MP + 48MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है और इसकी शुरुआती कीमत 1,24,999 रुपये है.

iPhone 17 Pro Max में A19 Pro चिप, 6.9 इंच LTPO XDR डिस्प्ले और 48MP ट्रिपल कैमरा मिलता है, जिसकी कीमत 1.49 लाख रुपये है.