घर बैठे कैसे करें Pan Card के लिए अप्लाई? जानें प्रोसेस
Pan Card इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स में से एक है.
इसको अब आप घर बैठे भी बनवा सकते हैं.
अप्लाई करने के लिए Income Tax की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा.
इसके बाद E-Pan के ऑप्शन को सिलेक्ट कर Get New E-PAN पर जाएं.
इसके बाद आधार नंबर के साथ फॉर्म को फिल करदें.
प्रोसेस खतम होने के कुछ ही समय बाद आपका Pan Card ई-मेल पर मिल जाएगा.