लौकी का जूस पीने से निखर उठेगी आपकी त्वचा

लौकी का जूस स्वाद में भले अच्छा न हो मगर स्किन को बड़े फायदे देता है.

लौकी के जूस में Vitamin-c और Zinc पाया जाता है, जो चेहरे पर झुर्रियों को आने से रोकता है.

लौकी के जूस में एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स होते हैं जो स्किन को हेल्दी बनाते हैं. 

लौकी का जूस पीने से स्कीन साफ और सॉफ्ट हो जाती है.

रोजाना लौकी का जूस पीने से ब्लड प्यूरीफाई होता है. 

लौकी का तासीर ठंडी होने की वजह से ये शरीर को भी ठंडी रखता है. 

लौकी का जूस पीने से आंखो के नीचे से पफिनेस भी कम होने लगती है.