PM मोदी ने श्रीनगर पहुँच कर किए शंकराचार्य पर्वत के दर्शन!
प्रधानमंत्री मोदी जम्मू कश्मीर दौरे
पर श्रीनगर पहुंचे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी श्रीनगर के
बक्शी स्टेडियम में एक रैली को
भी संभोदित करेंगे.
आर्टिकल 370 हटने के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी का पहला
जम्मू-कश्मीर दौरा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनगर पहुँच कर दूर से ही शंकराचार्य पर्वत के
दर्शन किए.
प्रधानमंत्री ने X पर लिखा कि श्रीनगर पहुंचने पर शंकराचार्य पर्वत के दर्शन करने का शानदार अवसर मिला.
इस पर्वत का नाम हिन्दू फिलोसोफर अदि शंकराचार्य के नाम पर
रखा गया है.
अदि शंकराचार्य आठवीं सदी में कश्मीर पहुंचे और इस पर्वत
पर ध्यान किया.