ईशा अंबानी ने भाई की प्री-वेडिंग में पहना हीरे-सोने से बनवाया ब्लाउज, लुक वायरल
अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग काफी चर्चाओं में बनी रही.
प्री-वेडिंग के इस फंक्शन को शाही अंदाज में सेलिब्रेट किया गया.
अंबानी परिवार भी इस फंक्शन में सबसे मंहगें कपड़े पहनकर शामिल हुआ.
अनंत की बहन ईशा अंबानी ने एक प्रोग्राम में सोने और हीरे से जड़ा ब्लाइज पहना.
ईशा इसको कैरी करके बेहद खूबसूरत लग रहीं थी.
इस ब्लाउज में हीरे और सोने को पीरोने से इसकी खूबसूरती दस गुना बढ़ गई थी.
ब्लाउज के साथ लंहगे पर भी शानदार काम किया गया था.