BCCI की इंसेंटिव स्कीम, अब टेस्ट खेलने वाले खिलाडियों को मिलेगी मोटी रकम
भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से हरा दिया है.
धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को पारी और
64 रन से हराया.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मैच के बाद 'टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव योजना' का ऐलान किया है.
इस योजना के तहत टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को मैच की फीस के अलावा इंसेंटिव दिया जाएगा.
कोई खिलाड़ी 75% या उससे अधिक मैच खेलता है तो उसे प्रत्येक मैच के लिए 45 लाख रुपये की राशि मिलेगी.
प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों को 22.5 लाख रुपये का इंसेंटिव मिलेगा.
अगर कोई खिलाड़ी पूरे सीजन में 50 प्रतिशत से कम मैच खेलता है तो उसे कोई इंसेंटिव नहीं मिलेगा.