यहां मिलता है सबसे मंहगा पानी, लेने से पहले दो बार सोचेंगे
पानी सबसे आसानी और उपल्ब्धता से मिलने वाली चीज है.
मगर दुनिया में कई ऐसी जगह भी हैं जहां पानी बेहद मंहना मिलता है.
दुनिया में सबसे मंहगा पानी कोस्टा रिका में मिलता है, एक बोतल की कीमत 175 रुपए है.
इसके बाद नॉर्वे में पानी की कीमत एक बोतल के लिए 173 रुपये है.
अमेरिका में भी पानी बहुत मंहगा है, एक बोतल की कीमत यहा 156 रुपए है.
ऑस्ट्रेलिया में एक बोतल पानी की कीमत 139 रुपए और कनाडा में 138 रुपए है.
फिनलैंड में पानी की बोतल की कीमत 137 रुपए है.