क्या कोहिनूर कभी भारत
वापस आएगा
कोहिनूर हीरा दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और कीमती हीरों में से एक है.
इसे गुंटूर जिले की खदानों में पाया
गया था, जिसे अंत में अंग्रेजों ने
हासिल किया.
कई बार मीडिया में चर्चा हुई कि भारत सरकार कोहिनूर हीरे को वापस लाने की कोशिश कर रही है.
रिपोर्टों के अनुसार, भारतीय सरकार ब्रिटेन से इस मामले पर बातचीत
कर रही है.
भारत सरकार ने इस मामले पर आधिकारिक तौर पर कोई योजना
नहीं बताई है.
भारत सरकार समय-समय पर ब्रिटेन सरकार से इस मामले पर बातचीत करती रहती है.
अभी तक कोहिनूर हीरे को भारत लाने की कोई निश्चित योजना नहीं है.