T20 World Cup 2024 से पहले ICC
ने बदल दिए ये नियम
टी20 वर्ल्ड कप जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होगा.
आईसीसी ने व्हाइट बॉल क्रिकेट
में स्टॉप क्लॉक नियम को
परमानेंट बनाया है.
नियम के तहत, ओवर के अंत में 60 सेकेंड में अगले ओवर की शुरुआत करनी होगी.
अगर फील्डिंग टीम गेंद को 60 सेकेंड के अंदर नहीं डालती, तो 5 रन का पेनाल्टी लगेगा.
टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल
और फाइनल के लिए रिजर्व डे
की अनुमति है.
रिजर्व डे का मतलब है कि अगर मौसम से कोई बाधा आती है, तो मैच अगले दिन खेला जाएगा.
सुपर-8 मैचों में 5 ओवर पूरे होने पर ही DLS मेथड लागू होगा.
नॉकआउट मैचों में दूसरी पारी में 10 ओवर पूरे होने के बाद DLS का
उपयोग किया जा सकता है.