ललाट पर सूर्य, चरणों में हनुमान व गरुड़... जानें रामलला की मूर्ति की खासियत
गर्भगृह में रामलला की मूर्ति को आसन पर खड़ा कर दिया गया है.
रामलला की इस मूर्ति का कई विशेषताएं हैं लोगों को आकर्षित कर रही हैं.
रामलला की ये मूर्ति शालिग्राम पत्थर से बनाई गई है .
प्रतिमा में भगवान विष्णु के सभी दशावतारों को उकेरा गया है.
भगवान के ललाट पर स्वस्तिक, सूर्य, चक्र, गदा और ओम उकेरा गया है.
प्रतिमा में राम भक्त हनुमान की मूर्ति के साथ गरूड़ देव भी हैं.
रामलला की इस मूर्ति को कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगराज ने बनाया है.