होली के रंगों से त्वचा को बचाने के
ज़रूरी उपाय!
रंगों के त्योहार होली पर त्वचा को बचाने के लिए मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें.
होली के दिन मेकअप न करें.
धूप में रहने से त्वचा को नुकसान हो सकता है, इसलिए सनस्क्रीन लगाएं.
त्वचा पर तेल लगाने से रंगों का असर कम होता है.
अगर रंगों की वजह से त्वचा में समस्या हो, तो माइल्ड फेस पैक लगाएं.
शहद, दही और हल्दी का घरेलू फेस पैक त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकता है.
होली के दिन अधिक से अधिक पानी पिएं ताकि त्वचा हानिकारक तत्वों को बाहर निकालें.
होली के बाद अधिक से अधिक फलों और सब्जियों का सेवन करें ताकि त्वचा को पोषण मिले.