Whatsapp ने 76.28 अकाउंट किए बैन, फेक न्यूज़ पर लगाम कसने की  है तैयारी 

WhatsApp ने फरवरी 2024  में भारतीय यूजर्स के अकाउंट  बैन किए हैं.

कंपनी ने इस कार्रवाई में अब तक 76.28 लाख यूजर्स के अकाउंट  बैन किए हैं.

इसमें से 14.24 लाख अकाउंट्स को प्रोएक्टिवली बैन किया गया है, जिन्हें किसी यूजर ने रिपोर्ट नहीं किया था.

फरवरी 2024 में WhatsApp को 16,618 शिकायतें मिलीं, जिनमें से  कुछ मामलों पर कार्रवाई की गई.

कंपनी ने भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तैयारी की है.

अफवाहों और फर्जी कॉन्टेंट को हटाने के लिए WhatsApp काम कर रही है.

WhatsApp ने अफवाहों और AI कॉन्टेंट को फैलने से रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.