आज होगा Total Solar Eclipse,  जानिए इससे जुडी जरुरी बातें 

8 अप्रैल 2024 को Total Solar Eclipse होगा, जो 54 साल के  बाद हो रहा है.

इस सूर्य ग्रहण की अवधि 5 घंटे 25 मिनट होगी, जिसमें अंधेरा  7 मिनट तक रहेगा.

सूर्य ग्रहण के चलते अमेरिका के कुछ हिस्सों में सबसे अच्छे रूप में देखा  जा सकेगा.

नासा की ऑफिसियल वेबसाइट पर ग्रहण को लाइव देखा जा सकेगा. 

सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए यहां कोई नकारात्मक  प्रभाव नहीं होगा.

सूर्य ग्रहण के समय में स्नान, दान और अन्य धार्मिक कार्यों की महत्वपूर्णता होती है.

सूर्य ग्रहण विशेष महत्वपूर्ण है और लोगों को इसके दौरान सावधानी बरतनी चाहिए.