भारत में आईफोन निर्माण में वृद्धि,  एप्पल ने उठाए बड़े कदम 

भारत में आईफोन का निर्माण  बढ़ रहा है.

2024 में एप्पल ने भारत में 14 बिलियन डॉलर की कीमत के  iPhone बनाए हैं.

भारत में एप्पल की 14% फ्लैगशिप डिवाइस बनाई जा रही हैं.

फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन भारत में एप्पल के निर्माण में महत्वपूर्ण  भूमिका निभा रहे हैं.

फॉक्सकॉन ने 67% की आईफोन असेंबल किया है, जबकि पेगाट्रॉन ने 17% को असेंबल किया है.

पेगाट्रॉन ने अपनी इंडिया यूनिट को टाटा ग्रुप को बेचने की कोशिश की है.

टाटा ग्रुप को 65% हिस्सेदारी के लिए पेगाट्रॉन के साथ डील हो सकती है.

डील के तहत, टाटा ग्रुप चेन्नई की प्लांट का संचालन करेगा.