भारत में रुक सकती है Oneplus की ऑफलाइन सेल्स 

दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में वनप्लस प्रॉडक्ट्स की ऑफलाइन बिक्री 1 मई से बंद होने जा रही है.

AIMRA ने वनप्लस से समस्याओं का समाधान न होने पर ऑफलाइन बिक्री को बंद करने का फैसला लिया है.

वनप्लस को ऑफलाइन बिक्री को बंद करने की धमकी दी गई है.

वनप्लस ने भारत में अपनी समस्याओं पर काम करने की प्रतिबद्धता जताई है.

AIMRA ने वनप्लस को लिखा पत्र भेजकर इस निर्णय का समर्थन  किया है.

ओआरओ ने दक्षिण भारत में ऑफलाइन बिक्री पर प्रतिबंध  लगाया है.

अगर AIMRA भी ऑफलाइन बिक्री को बंद कर देता है तो भारत में वनप्लस की बिक्री बंद हो सकती है.