लोकसभा चुनाव से पहले आया कोको द्वीप का मुद्दा, जानिए इसका इतिहास 

लोकसभा चुनाव के बीच कोको द्वीप पर राजनीतिक चर्चाएं हैं.

कोको द्वीप भारत की समुद्री सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है.

भारत ने द्वीप पर अपना कब्जा जमाया और ब्रिटिश सरकार के सपने  को खत्म किया.

लॉर्ड माउंटबेटन ने नेहरू को द्वीप को बर्मा को देने का प्रस्ताव रखा.

नेहरू ने 1950 में कोको द्वीप को बर्मा को तोहफे में दे दिया.

बर्मा ने द्वीप को चीन को उपहार  में दिया.

तब से चीन इस द्वीप से भारत पर कड़ी नज़र रखे हुए है. 

कोको द्वीप भारत के लिए स्ट्रेटेजिक है और अब ये एक राजनैतिक मुद्दा भी बन रह है.