Alert! iPhone और Airpods का बन सकता है क्लोन, न करें ये भूल
iPhone और Airpods क्लोनिंग से बचने के लिए IMEI और सीरियल नंबर की सुरक्षा बहुत जरूरी है.
इंस्टाग्राम पर iamhappyaujla यूजर्स ने बताया कि उनके Airpods ने अचानक काम करना बंद कर दिया.
Airpods अचानक खराब होने पर पता चला कि डिवाइस क्लोन हो चुकी है.
जिसके बाद आईफोन के सीरियल नंबर को रिस्टोर करवाने के लिए बिल दिखाना पड़ा.
क्लोनिंग से बचने के लिए हमेशा ओरिजिनल प्रोडक्ट ही खरीदें.
कई लोग फेक Airpods को ओरिजनल बताते हैं.
ओरिजनल आईफोन का IMEI नंबर कॉपी करते हैं जिससे क्लोनिंग की समस्या सामने आती है.