चीन में बैन हुए मेटा के ये दो ऐप्स,  जानें वजह 

एप्पल ने चीनी सरकार के आदेश पर व्हाट्सऐप और थ्रेड्स को अपने चीनी ऐप स्टोर से हटा दिया.

चीनी सरकार देश की सुरक्षा का हवाला देते हुए इन एप्स  को बैन किया. 

इस कदम के बाद भी, मेटा के अन्य तीन ऐप्स चीन में अभी भी  काम कर रहे हैं.

एप्पल ने यह दावा किया है कि वह उन देशों के नियमों का पालन करता है, जहां वह काम करता है.

मेटा ने अभी तक इसके बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

अब देखना होगा कि मेटा कैसे प्रतिक्रिया देता है और क्या वह चीनी सरकार के आदेश का पालन करता है.

 यह प्रक्रिया देशों के बीच साथ में आगे कैसे बढ़ेगी, यह भी देखने लायक है.