गूगल ड्राइव में आया नया फीचर, अब  फाइल सर्च करना हुआ आसान 

गूगल ड्राइव में नया फीचर सर्च  फिल्टर लॉन्च किया गया है.

यह फीचर गूगल ड्राइव में फाइल्स को ढूंढने को आसान बनाता है.

सर्च फिल्टर फाइल्स को अलग-अलग कैटेगरी में बांट देता है.

गूगल ड्राइव के वेब वर्ज़न में डार्क मोड का रोलआउट शुरू हो गया है.

यूजर्स को फाइल टाइप, ऑनर्स, और लास्ट मोडिफाइड कैटेगिरियों में  खोजने की सुविधा मिलती है.

सर्च फ़िल्टर की डिमांड यूजर्स को  पहले से ही थी. 

डार्क मोड की वजह से यूजर्स को  आंखों पर कम जोर पड़ता है